प्रेस नोट
दिनांक: 13.10.2025
कोतवाली पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही से 24 घंटे में गुम हुए बालक को सुरक्षित खोज निकाला

दिनांक 12.10.2025 को एक 12 वर्षीय बालक शासकीय बालक आश्रम बड़ा सेमलिया से गुम हो गया था। इस संबंध में तत्काल थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 768/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा तत्काल टीमें गठित की गईं। गठित टीमों ने लगातार सर्चिंग की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं विभिन्न स्थानों से सूचनाएं एकत्रित कीं। पुलिस की सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप बालक को चौकी कंजावानी के ग्राम समोई से सुरक्षित रूप से खोज निकाला गया। बालक के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10,000/- (दस हजार रुपए) का नकद इनाम घोषित किया गया था। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी आर. सी. भास्करे, सउनि राजेश गुर्जर, सउनि ज्ञानबहादुर सिंह, सउनि धनंजय सिंह सेंगर एवं आरक्षक गणेश की विशेष भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content