“नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में नशामुक्ति हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
दिनांक 21 जुलाई 2025 को शासकीय सांदीपनि विद्यालय, पेटलावद में विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालकों एवं बालिकाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही नशामुक्ति विषयक पंपलेट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर निबंध लेखन, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 250 बालक एवं 160 बालिकाओं की सहभागिता रही।
इस अवसर पर रक्षा सखी टीम, थाना प्रभारी पेटलावद, पेटलावद थाना बल, नुक्कड़ नाटक टीम, विद्यालय स्टाफ, गायत्री परिवार, एवं कवि श्री निसार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह आयोजन नशा उन्मूलन के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।