पु
पुलिस लाइन झाबुआ में पुलिस महानिदेशक महोदय म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार पिछले एक माह से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन आज दिनांक 15.06.24 को सामुदायिक भवन में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पुलिस परिवार के बच्चो के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न विधाओं में पारंगत हो सके, इस उद्देश्य से इस समर कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमे पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों के साथ साथ निजी प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग का भी सहयोग लिया गया।
इस प्रशिक्षण में 400 से अधिक पुलिस परिवार के बच्चों को फुटबॉल, कबड्डी, हॉर्स राइडिंग, पेंटिंग, आर्चरी, स्केटिंग, वॉलीबॉल, एथेलेटिक्स, योगा, मेंहदी, पेपर क्राफ्टिंग, डांस, जुंबा डांस आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह के दौरान बच्चों के द्वारा डांस, योगा, जुंबा डांस आदि की प्रस्तुति दी गई। साथ ही बच्चो को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, श्रीमती निशा मेहरा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ,उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, सूबेदार कोमल मीणा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व उनके बच्चे उपस्थित रहे।