पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में दिनांक 03/10/2024 से 12/10/2024 तक के लिए महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषो का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु शुरू हुए विशेष जागरूकता अभियान ” में हूं अभिमन्यु ” के तहत आज दिनांक 04/10/2024 को शासकीय बालक उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कालीदेवी में बालक बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधो, महिला संबंधी साइबर अपराध, यातायात नियम,घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे अपराधो एवं ऐसे अपराधो की रोकथाम हेतु बने कानूनों के बारे समझाया गया साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100,चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 आदि का प्रचार प्रसार किया साथ ही ,सभी को आसपास घटित होने वाले अपराधो के बारे तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, कालीदेवी थाना प्रभारी निरी. श्री दिनेश शर्मा, महिला थाना प्रभारी श्रीमति शर्मिला चौहान एवं रक्षा सखी पुलिस टीम उपस्थित रही ।
साथ ही जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान “मैं हुं अभिमन्यु” संचालित किया जा रहा है, जिसमे महिलाओं एवं बच्चो को जागरूक किया जा रहा है।