वार्ड क्रमांक 13-किशनपुरी कॉलोनी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गई मोहल्ला बैठक।
पुलिसिंग में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा लगातार आमजन के बीच जाकर संवाद किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 23.10.2024 को वार्ड क्रमांक 13 की किशनपुरी कॉलोनी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 13 के गणमान्य नागरिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मातृशक्ति व आमजन को संबोधित करते हुए नगर सुरक्षा समिति की महिला इकाई के कर्तव्यों से मातृशक्ति को अवगत कराया साथ ही इस समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़नें व समाज में व्याप्त कुरुतिओ, नशाखोरी, दहेज दापा, भांजगड़ी आदि को दूर करने हेतु प्रयास करने व बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की अपील की ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके साथ ही कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं से संवाद के दौरान उनकी समस्याओं को जाना व उनके प्रस्नो के उत्तर दिए।
बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए साइबर पुलिस झाबुआ द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम से बचने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय जागरूकता ही है इसलिए हमे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर आदि का उपयोग करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, किसी भी अनजान व्यक्ति के विश्वास में न आए व अपनी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम के पासवर्ड, पिन, otp इत्यादि किसी के साथ शेयर न करे और टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर लाभ कमाने के लालच में किसी को पैसे न भेजे।
साथ ही आमजन को अपने आस पास के क्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 13 के गणमान्य नागरिक एवं युवा, रक्षा सखी उप निरी. श्रीमती अनिता तोमर, बीट प्रभारी उप निरी. संतोष वसुनिया, साइबर टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी/उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content