वाहन चलाते सयम यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर जा रही महिला शिक्षिका को पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया सम्मानित
झाबुआ पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 08.11.2024 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा MP45MR5278 गाड़ी से निर्धारित गति व हेलमेट लगा कर जा रही महिला रेखा बरिया जो कि प्राथमिक विद्यालय गुलाबपूरा स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है, को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील है कि दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर चले, हेलमेट पहनना सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह वाहन दुर्घटना होने पर सिर मे गंभीर चोट लगने से रोकता है।
इसलिए झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाने पर व यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
साथ ही रात्रि के समय शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।