प्रेस नोट
दिनांक: 15 जुलाई 2025
झाबुआ पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “नशे से दूरी, है जरूरी” पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम।

झाबुआ, 15 जुलाई 2025 – माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से एवं मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना तथा इंदौर ग्रामीण जोन आईजी महोदय श्री अनुराग के निर्देशन में पूरे मध्यप्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक “नशे से दूरी, है जरूरी” नामक नशा मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना एवं जनमानस में जागरूकता पैदा करना है।
इसी क्रम में झाबुआ पुलिस द्वारा इस अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन झाबुआ से हुई, जहाँ महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीय सुश्री निर्मला भूरिया ने नशा मुक्ति प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि “नशा नाश की जड़ है” और इससे दूर रहना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे डीजे के खिलाफ सामाजिक एकजुटता से सकारात्मक परिणाम सामने आए, वैसे ही नशे के विरुद्ध भी यदि समाज संगठित होकर कार्य करे, तो बदलाव संभव है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में सबसे जल्दी आती है, इसलिए बच्चों पर सतत निगरानी और मार्गदर्शन जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने कहा कि नशा हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि झाबुआ जिले में आसपास के जिलों व राज्यों से नशे, खासकर सिंथेटिक ड्रग्स की आपूर्ति पर प्रभावी रोक लगाई जाए। इसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।
अभियान के तहत जिले के चिन्हित स्थलों, हाट-बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी इस अभियान में पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेंगी और जनजागरूकता फैलाने में सहयोग देंगी। पोस्टर, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक एवं जनसंवाद जैसे माध्यमों से नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को बताया जाएगा।
नशामुक्ति कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस विभाग के साथ बड़ी संख्या में आमजन व नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं तड़वियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय सहित समस्त थाना प्रभारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
“नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के माध्यम से झाबुआ पुलिस का प्रयास रहेगा कि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके और एक स्वस्थ, जागरूक समाज की स्थापना की जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content