आज दिनांक 23/09/2024 को थाना कालीदेवी जिला झाबुआ ग्राम बड़ी हिड़ी में चलित थाना और ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन का शुभारंभ श्री पद्मविलोचन शुक्ल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, निरी. श्री दिनेश शर्मा थाना प्रभारी कालीदेवी उपस्थित रहे।
ग्राम में जनसहयोग से दो स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिससे क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्धों की पहचान हो सकेगी। इस संबंध में ग्राम उप सरपंच वरसिंह, तडवी पिंजू वसुनिया, भूरा भाई, दलसिंह डुडवा, सोमला भाई, मोटला वसुनिया, मांगीलाल भूरिया, करम सिंह बरिया ग्रामवासी की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम वासियों ने परंपरा गत तरीके से मांदल थाली की हर्ष ध्वनि से स्वागत किया, वहीं ग्राम की मनीषा, वंदना, ज्योति, पायल, रंजिला ने एसपी साहब का तिलक लगाकर आरती से स्वागत किया। एसपी साहब ने ग्राम के लोगों का पुष्पहार से स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों को 18 वर्ष से पहले बालिका की शादी नहीं करने एवं 12वीं कक्षा तक पढ़ाई जरूर करने की समझाईश दी गई।

 

 

 

 

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content