प्रेस- नोट
पुलिस पहल  छात्र – छात्राओं को पुलिस संसाधनों एवं कार्यप्रणाली से कराया अवगत
जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार आम जनता एवं बच्चों के मन में पुलिस की छवि को उन्नत रखने हेतु निरंतर जनसंवाद एवं बच्चों को पुलिस संसाधनों तथा पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में उदय सेवा संस्थान बडी धामनी के बच्चों को अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी द्वारा अ0अ0पु0कार्यालय थांदला का भ्रमण कराया गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में समझाया गया साथ ही 01 जुलाई से प्रारंभ होने वाले नये कानुन के संबंध में भी समझाईश दी गई इसके  अतिरिक्त बच्चों को नशीले पदार्थो एवं उसके सेवन से दुर रहने के संबंध में भी शपथ दिलाई गई पश्चात् थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय द्वारा भी बच्चों को थाने का भ्रमण करवाया गया तथा पुलिस संसाधनों एवं कार्यप्रणाली जैसे –किस प्रकार से पीडित व्यकति की रिपोर्ट दर्ज की जाती है तथा किस प्रकार महिला पीडितों  की रिपोर्ट पर प्रथक से महिला उर्जा डेस्क रूम में महिला अधिकारी द्वारा सुनवाई की जाती है आदि की जानकारी दी गई एवं समझाया  गया कि पुलिस आमजनता की सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण देने का कार्य करती है । उक्त अवसर पर उदय सेवा संस्था प्रमुख निर्मला पराति,शिक्षक विघा भूरिया एवं गब्बू वसुनिया उपस्‍थित रहे ।
keyboard_arrow_up
Skip to content