दिनांक 13.10.2024 को पुलिस लाइन झाबुआ के सामुदायिक भवन में महिला सशक्तिकरण एवं रक्षासखी मित्र अभियान के तहत महिलाशक्ति के साथ दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग माननीय सुश्री निर्मला जी भूरिया शामिल हुईं।
उक्त मिलन समारोह में माननीय मंत्री जी द्वारा उपस्थित समस्त महिला शक्ति को संबोधित करते हुए दशहरा व आने वाले त्योहारों की बधाई दी साथ ही उन्होंने आश्वासन दिलाया की पूरा पुलिस प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन जिले के महिलाओं एवं बच्चो के विकास हेतु भरसक प्रयास कर रहे है ताकि एक सशक्त एवं अपराध मुक्त झाबुआ का निर्माण किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को समिति की कार्ययोजना के बारे में बताया की कैसे बेहतर समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है एवं ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बन महिलाए एक सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकती है।
कार्यक्रम में बढ़ते साइबर अपराध के बारे में उपस्थित महिला शक्ति को जागरूक करते हुए साइबर अपराध से सावधान रहने हेतु समझाया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पॉलिथीन मुक्त झाबुआ बनाने की दिशा में “स्वच्छ झाबुआ, स्वस्थ झाबुआ” एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई,
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे बताया गया एवं घर से बाजार जाते समय साथ में कपड़े का थैला ले जाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा पॉलिथीन मुक्त झाबुआ के निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिला शक्ति को कपड़े के थैले वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा उपस्थित मुख्य अथिति एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाशक्ति का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी शैलेंद्र जी सिंगार,एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content