पुलिस लाइन झाबुआ से साइबर जागरकता माह की शुरुआत एवं मै हूं अभिमन्यु 3.0 अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन।
आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन झाबुआ से “साइबर जागरकता माह” की शुरुआत एवं “मै हूं अभिमन्यु 3.0” अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
भारत सरकार की I4C इकाई के निर्देशानुसार, अक्टूबर माह को “साइबर सुरक्षा जागरुकता माह” के रूप में मनाया जा रहा है। “साइबर सुरक्षा जागरुकता माह”का उद्देश्य आमजन, विशेषकर बच्चों और युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति सजग करना तथा डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
साथ ही दिनांक 23 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाये जा रहे “मैं हूं अभिमन्यु 3.0” अभियान के तहत रैली के माध्यम से बच्चों को सजग नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बच्चों को टी-शर्ट, केप और पैम्फलेट वितरित किए गए व रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के माध्यम से बालकों व युवाओं में नैतिक, सामाजिक, कानूनी शिक्षा देकर महिलाओं के प्रति सम्मान, लैंगिक समानता, अपराधों की समझ तथा अश्लीलता से बचाव की भावना विकसित करना है।