“रक्षा सखी” टीम द्वारा ग्राम कालापीपल एवं कालापान में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रेस नोट
दिनांक: 22 अगस्त 2025
दिनांक 22/08/2025 को ग्राम कालापीपल स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में “रक्षा सखी” टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। मोबाइल फोन के दुरुपयोग से होने वाले अपराधों की जानकारी। नशा मुक्त जीवन की आवश्यकता एवं इसके दुष्परिणाम। गुड टच और बैड टच की पहचान व आत्मसुरक्षा के तरीके। आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करने की जानकारी। विद्यार्थियों को कम से कम 12वीं तक शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया। अजनबी व्यक्तियों से सतर्कता बरतने की सलाह। साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय। नदी-नालों एवं जल स्रोतों से दूरी बनाए रखने की समझाइश।
इसी क्रम में ग्राम कालापान में भी “रक्षा सखी” टीम द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को 112 डायल, ट्रैफिक नियमों, बच्चों की शिक्षा, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन तथा जल स्रोतों से दूर रहने संबंधी सलाह दी गई। बच्चों के माता-पिता से भी अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।
यह कार्यक्रम सुरक्षा, शिक्षा एवं सामाजिक चेतना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ, जिसे ग्रामीणजनों व विद्यार्थियों द्वारा सकारात्मक रूप से सराहा गया।