पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मे समाज सशक्तिकरण एवं हिंसा मुक्त समाज का निर्माण हेतु चलाए जा रहे “रक्षा सखी” अभियान के तहत आज दिनांक 05.07.2024 को पी. एम. श्री शासकीय कन्या उ,मा.वि. झाबुआ मे लगभग 600 छात्राओ को नवीन कानून, गुड टच बेड टच, सायबर अपराध के बारे मे जागरूक किया।
उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल के आरक्षक संदीप बघेल द्वारा छात्राओं को जागरुक करते हुए छात्राओ को महिला संबंधी सायबर अपराधो के बारे में बताया कि किसी अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल को ना उठाएं, किसी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी, एटीएम पासवर्ड ना दे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल फोटो शेयर करने से बचे, हमेशा अपने सोशल मीडिया अकांउट्स में प्राईवेसी लॉक लगाकर रखे, इसके संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही “रक्षा सखी” उप निरीक्षक श्रीमती अनिता तोमर ने छात्राओं को महिलाओं पर  होने वाले अत्याचार, महिला संबंधि अपराध, घरेलू हिंसा आदि को निडरता पूर्वक पुलिस के समक्ष लाकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने हेतु प्नेरित किया। साध ही नवीन कानून, गुड टच बैड टच, यातायात नियम के बारे में छात्राओ को जागरूक किया।
कल दिनांक 04/07/24 को अयोध्या बस्ती झाबुआ में “रक्षा सखी” की टीम द्वारा साइबर अपराध, नशा मुक्ति संबंधित जानकारी दी गई। जिसमे लगभग 200 -250  लोग उपस्थित हुए, जिसमे “रक्षा सखी” टीम व्दारा आमजन व बच्चो को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। बच्चों एवं महिलाओं को बताया गया कि यदि आपके परिवार में कोई नशा करता है तो उनको नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताये व उनको नशा करने से रोके ताकि आपका परिवार सुरक्षित रूप से अपना जीवन-यापन कर सके।
keyboard_arrow_up
Skip to content