प्रेस नोट दि. 08.08.2024
• पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ
• एक आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ जारी
• श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, के द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्म में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं श्रीमान अअपु महोदय श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. आर.सी. भास्करे के चौकी पिटोल की टीम द्वारा अप. क्रं. 713/2024 धारा 303(2), बीएनएस के आरोपी को 06 घंटे में गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 31.07.2024 को आयसर वाहन क्रमांक एम पी 04 जीबी 0286 को उसका चालक मोनु पिता रामप्रसाद लोधी नि. विदिशा नें पिटोल छोटी में मातृछाया ढाबे पर अपनी आयसर खडी कर खाना खाने चला गया था। ढाबे के पास खडी हुई आयसर को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये थे, जिसमें घटना कि बात अपने भाई व गाडी मालिक को बताई उनके आने पर कल दिनांक 07.08.2024 को थाना कोतवाली में आयसर एवं उसमें भरे परमल व पानी मोटरे चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी
गिरफ्तार आरोपी– 1. दिलीप पिता नरसिहं भुरिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम बडी दुधी थाना कालीदेवी को गिरफ्तार किया, पुछताछ जारी
जप्त मश्रुका – लुबी कम्पनी की पानी की मोटरे किमती 2900000/-, परमल किमती 130000/-, आयसर वाहन किमती 2500000/- कुल किमती 5530000/-
सहरानीय कार्य – निरी. आर.सी. भास्करे, उनि पल्लवी भाबोर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि सुरसिहं चौहान, सउनि प्रहलाद सिहं चुण्डावत( चौकी प्रभारी झकनावदा), प्रआर. 323 दिलीप डावर, आर. 192 अजितसिहं, आर. चन्द्रभानसिहं, आर. 159 राकेश, आर. 118 अनसिहं, आर. 104 भलसिहं ।