प्रेस नोट
26.01.2025
26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा नवाचार करते हुए जिले में पहली बार मोटर सायकील, अश्वारोही दल, नृतक दल, बालिका एवं महिला सुरक्षा और सामाजिक समरसता के लिये संकल्पित तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करने वाली झांकियों को प्रदर्शित किया गया है।
निरीक्षक दिलीप मौर्य की अगवाई में बुलेट मोटर साइकिल के माध्यम से एक साहसिक दल को उतारा गया है जो अपने एक विशेष यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए राष्ट्रध्वज को अपने हाथ में लिये शामिल हुआ है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय की पहल पर जिले के समस्त थाना/चौकी परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर सहर्ष गणतंत्र दिवस मनाया गया।
पुलिस लाइन ग्राउंड झाबुआ में पुलिस अधीक्षक महोदय की अगुवाई में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा हमारा संविधान अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया इसी उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे l

keyboard_arrow_up
Skip to content