प्रेस- नोट
✰  थांदला पुलिस को मिली बडी सफलता
      ✰  सरदारपुर(धार) में व्‍यापारी से 17 किलो चांदी लूटने की घटना में था फरार
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन पर झाबुआ पुलिस द्वारा स्थाई/फरारी वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा  है । जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक स्थाई/फरारी वारंट तामिली के संबंध में निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना थांदला के अपराध क्रमांक 74/2019 धारा 392 भादवि, थाना मेघनगर के अपराध क्रमांक 196/2019 धारा 392,34 भादवि व थाना काकनवानी के अपराध क्रमांक 161/2019 धारा 394 भादवि के अपराधों में फरार होकर तीनो थानो में स्थाई वारंटी तथा जिला धार के थाना सरदारपुर के अपराध क्रमांक 04/23 धारा 394,397 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट,अपराध क्रमांक 542/2022 धारा 382,394 भादवि, अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 394 भादवि में फरार स्थाई वारंटी राजू पिता सेवन खराडी उम्र 32 साल निवासी आमलियामाल थाना काकनवानी जो कि काफी समय से फरार चल था । उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कुल 9000 रूपये व पुलिस अधीक्षक धार द्वारा कुल 20,000 रूपये की  ईनामी उदघोषणा भी की गई थी । आज दिनांक 19.09.2024 को उक्त फरार ईनामी स्थाई वारंटी के संबंध में मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वारंटी काकनवानी बायपास पेट्रोल पप्प के पास कही जाने के लिये खडा है, सूचना पर एस.डी.ओ.पी. महोदय  थांदला के निर्देशन में एसडीओपी थांदला एवं थाना थांदला की टीम के द्वारा दबिश देकर वारंटी राजू पिता सेवन खराडी निवासी आमलियामाल थाना काकनवानी को गिरफ्तार किया गया ।
01. थाना सरदारपुर जिला धार के अपराध क्रमांक 04/2023 धारा 394,394 भादवि में फरियादी से  सोने के आभुषण कुल किमती 25,00,000 रूपये लूटे गये ।
02. थाना सरदारपुर जिला धार के अपराध क्रमांक 542/202 धारा 382, 394 भादवि में फरियादी से नगदी 275000 रूपये लूटे गये ।
03. थाना सरदारपुर जिला धार के अपराध क्रमाक 06/2024 धारा 394 भादवि में फरियादी से एक मोटर साइकिल व नगदी  5000 रूपये लूटे गये ।
04. थाना थांदला जिला धार के अपराध क्रमांक 74/2019 धारा 392 भादवि में लूटे गये कुल नगदी 405000 रूपये
05. थाना मेघनगर जिला झाबुआ के अपराध क्रमांक 196/2019 धारा 392,34 भादवि मे फरियादी से कुल 1,25,000 रूपये लूटे गये ।
06. थाना काकनवानी जिला झाबुआ के अपराध क्रमांक 161/2019 धारा 394 भादवि में फरियादी से कुल 75815 रूपये लूटे गये ।
उक्त सराहनीय कार्य एसडीओपी महोदय श्री रविन्द्रसिंह राठी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय, उनि नरेश ननामा, कार्यवाहक प्रधान 103 महेन्द्र नायक (विशेष योगदान), प्रधान आरक्षक 319 मनोज मीणा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 17 मनोहर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 105 प्रगती गामड व महिला आरक्षक 245 कमलेश का रहा ।
keyboard_arrow_up
Skip to content