श्रीमान पुलिस अधीक्षक, झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में दिनांक 21.08.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, LDM अधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के समस्त बैंक प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बैंक ऑफ बडोदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सेंट्र्ल बैंक ऑफ इंडीया, बैंक ऑफ इंडीया, यूनियन बैंक, जिला कॉपरेटीव सेंट्र्ल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडीया, uco बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, इंडस्ट्रियल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, idbi बैंक के बैंक प्रबंधक उपस्थित हुए। बैठक में पुलिस एवं बैंक प्रबंधकों के बीच जिले में होने वाले ऑनलाईन अपराधों की रोकथाम हेतु त्वरित समन्वय स्थापित करने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें पुलिस द्वारा अपराधों की विवेचना के संबंध में मांगी जाने वाली जानकारी लोकल बैंक स्तर पर ही उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। इससे जिले में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में सहायता मिलेगी, इसके साथ ही उक्त जानकारीयों के संबंध में बैंकों को आने वाली समस्याओं पर भी गहनता से चर्चा की गई। उक्त आयोजित बैठक से ऑनलाइन फ्रॉड के अपराधों में कमी लाये जाने में अवश्य ही मदद मिलेगी।
बैंक व एटीएम की सुरक्षा का पालन करने, सीसीटीवी कैमरे चालू रखने व मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण नियम 2024 का पालन करने की समझाइश दी गई।
साथ ही कैश ले जाने वाले वाहन की सुरक्षा नियमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content