पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में सशक्त समाज के निर्माण हेतु चलाए जा रहा “रक्षा सखी” कार्यक्रम के तहत आज रक्षा सखी पुलिस टीम व्दारा आई टी आई कालेज झाबुआ में छात्र- छात्राओं को, कन्या महाविद्यालय झाबुआ में छात्राओं को गुड टच- बेड टच, यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति,100 डायल, SOS App के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही पढ़ाई के लिए जागरूक किया गया, जिसमे कुल (लगभग) 500 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

साथ ही गोपाल मंदिर के पास नागरिकों को यातायात नियम ,नशा मुक्ति,बच्चो को रोज स्कूल भेजने, हेलमेट पहनने और बच्चो को नदी नालो से दूर रखने के लिये “रक्षा सखी” टीम द्वारा जागरुक किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content