ग्राम देवझिरी मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिक व सामाजिक पुनरुत्थान हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया
दिनांक 24.9.2024 को देवझिरी मंदिर परिसर में प्रोफेसर डॉक्टर प्रभु नारायण मिश्रा (पूर्व डीन आईएमएस इंदौर), पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल की उपस्थिति में आध्यात्मिक व सामाजिक पुनरुत्थान हेतु ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर प्रभु नारायण मिश्रा द्वारा उपस्थित आमजन को आध्यात्मिक बातों एवं महाभारत व श्रीमद भगवद गीता के मूल मंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सामाजिक पुनरूत्थान हेतु समाज में पनप रहीं रूणीवादी प्रथाओं एवं कुप्रथाओं के बारे में कहानियों के माध्यम से समझाया गया कि जो प्रथाएं आज के समय में समाज को निचें धकेलने का कार्य कर रही है, उनको छोड़ना होगा तभी समाज को आगे सही दिशा में बढ़ा सकेगें।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबोधित करते हुए आम जनता से अपील की गई कि वह अपने बच्चों को कम से कम 12वीं कक्षा तक अवश्य पढ़ाए और कम उम्र में अपने बच्चों की शादी न करे एवं उन्हें मजदूरी हेतु बाहर न भेजे एवं अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले ना करे।
साथ ही उन्होंने जिले में प्रचलित भांजगडी प्रथा के दुष्प्रभावों को बताते हुए इसे त्यागने व आने वाले शादी/विवाह के समय में फिजूल खर्च करने से बचने की सलाह दी ताकि व्यक्ति ऋणजाल में ना फंसे एवं विवाह, भगोरिया आदि समारोह में डीजे ना बजाकर अपने पारम्परिक मांदल बजाने की समझाइश दी गई व डीजे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजूरकर द्वारा बताया गया कि ग्राम नगर रक्षा समिति का सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति अपने थाना प्रभारी से संपर्क कर ग्राम/ नगर रक्षा समिति का सदस्य बन सकते हैं, इसके लिए आवश्यक है कि उस व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड ना हो साथ ही वह 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग का हो तो वह अपने थाना प्रभारी की अनुशंसा पर ग्राम नगर रक्षा समिति का सदस्य बन सकता है। ग्राम रक्षा समिति के सदस्य के कर्तव्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है। वह गांवों की असमानताओं को दूर करने हेतु कार्य करेगा एवं नशा मुक्ति, महिला अत्याचार, सूदखोरी छेड़खानी, एवं अन्य गंभीर अपराध व महिला संबंधी अपराधों के बारे में पुलिस थाने या डायल 100 को सूचना देगा।
कार्यक्रम में “रक्षा सखी” एवं सायबर टीम द्वारा महिला सुरक्षा, सायबर अपराधों से बचने के उपाय बताये गये। पारा एवं देवझिरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर सीसीटीव्ही केमरे लगाने वाले प्रभुत्वजनों को सम्मानित किया गया व आमजन से अपील कि वह अपने आसपास के मुख्य मार्गो, धार्मिक स्थान, गली मोहल्लों आदि में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए। कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा उपस्थित समस्त वक्ताओं एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त कर भोजन हेतु आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, थाना प्रभारी कालीदेवी निरी. दिनेश शर्मा, थाना कोतवाली निरी. आर.सी. भास्करे, थाना प्रभारी यातायात निरी. जयराज सोलंकी, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
—00—