जिला पुलिस झाबुआ द्वारा किया गया नवाचार
जिला पुलिस झाबुआ द्वारा विगत कई माह से महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम बालिका सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, बालिका शिक्षा की दिशा में नवाचार किया जा रहा है इस सामाजिक सरोकार की दिशा में दिनांक 18.10.2024 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक 9 के बाबेल कंपाउंड में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं वार्ड की आम जनता के बीच संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाएं बालिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान वार्ड की प्रमुख श्रीमती नलिनी बैरागी द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही वार्ड के श्री मोहित पुरोहित, श्री अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा वार्ड में होने वाली कठिनाइयों से पुलिस को अवगत कराया गया जिस पर जिला पुलिस झाबुआ एवं रक्षा सखी टीम द्वारा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा बताए गए की आप सभी को पुलिस का मित्र बनकर पुलिस का सहयोग करना है आपके आसपास होने वाली गतिविधियों पर विशेष नजर रखें साथ ही वार्ड के सभी लोगों से निवेदन है कि अपने किराएदारों की जानकारी शीघ्र पुलिस थाने में भिजवाए एवं समन्वय स्थापित करें।
अंत में पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा सभी से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि एवं असामान्य स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दी जावे इस हेतु जिला पुलिस झाबुआ द्वारा ‘महिला सुरक्षा’ व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है अधिक से अधिक महिलाएं इस ग्रुप में जुड़ जाए साथ ही साइबर क्राइम, महिला अपराध से निजात पाने के तरीकों से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी झाबुआ श्री आरसी भास्करे ,वार्ड क्रमांक 9 के बीट प्रभारी उप.निरी. श्री एडमिरल, रक्षा सखी टीम प्रभारी उप निरी. श्रीमतीअनीता तोमर, नगर रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री राधेश्याम परमार आदि उपस्थित हुए।