जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आयोजित किया गया “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम।
माननीय प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में घोषणा करते हुए कहा कि इस बार दीपावली के अवसर पर 29 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ-साथ फिटनेस के मंत्र को हर जगह फैलाने का आग्रह किया।
इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर महोदया झाबुआ श्रीमती नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा लेने हेतु रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत यातायात पार्क झाबुआ में सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर एकता की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात कलेक्टर महोदया व पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो यातायात पार्क से राजगढ़ नाका, डीआरपी लाइन होते हुए कलेक्टर कार्यालय में समाप्त हुई।
उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर झाबुआ श्रीमती नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, वन मंडलाधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, जिला खेल अधिकारी श्री विजय सलामे,थाना कोतवाली का बल, थाना यातायात का बल समस्त ऑफिस स्टाफ, डीआरपी लाइन का बल, SAF का बल, कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी,विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए।

keyboard_arrow_up
Skip to content