प्रेस नोट
25.02.2025
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा मोझीपाडा, झाबुआ में मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा लगातार आमजन के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 24.02.2025 को मोझीपाड़ा झाबुआ में बैठक का आयोजन किया गया।संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति में प्रतिभा की कमी नहीं होती, आवश्यकता उसे गढ़ने की होती है इस लिए हम अपने बच्चों को जन्म से ही अच्छी शिक्षा,अच्छे संस्कार दे ताकि वह नशा, जुआ व अन्य अपराधों से दूर रहकर समाज निर्माण के लिए बेहतर कार्य कर सके।
उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को मोबाइल के बजाय अच्छी किताबें दे ताकि वह देवी अहिल्या बाई, रानी लक्ष्मी बाई , अब्दुल कलाम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आदि महापुरुषों के चरित्र से प्रभावित होकर उनके जैसा बनने की कोशिश करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में सिर में लगी चोट ज्यादा घातक होती है, इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट अवश्य पहने।
सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने घर व बहुमूल्य वस्तुओं की सुरक्षा हेतु कैमरे लगवाना आवश्यक है। कैमरे की वजह से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भह उत्पन्न होता है और वह अपराध करने से बचते है।
आने वाले भगोरिया पर्व के दौरान नगर सुरक्षा समिति व स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस द्वारा मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी, छेड़खानी व अन्य अपराध करने वाले लोगों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार प्रत्येक थाना क्षेत्र में भगोरिया पर्व के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है जिसमें वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि वह क्षमता से अधिक सवारी अपने वाहन में न चढ़ाए।
साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है, खाने के थैलियों के माध्यम से प्लास्टिक हमारे शरीर में प्रवेश करती है जिससे हमे कैंसर जैसी भयानक बीमारियों होती है। इसलिए हम प्लास्टिक उपयोग न करे बाजार जाते समय घर से ही बैग लेकर जाए।
उन्होंने कहा कि हमारे जिले कि एक प्रमुख समस्या बाल विवाह है, झाबुआ पुलिस लगातार बाल विवाह के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है साथ ही आमजन से भी अपील है कि वह बाल विवाह की सूचना तत्काल पुलिस को दे।
बढ़ते साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डर और लालच साइबर अपराध के प्रमुख कारण है, हमे साइबर अपराधियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। साइबर अपराध होने की आशंका पर तत्काल निकटवर्ती पुलिस स्टेशन पर सूचना दे।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे ने कहा कि आमजन के बीच जाकर इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य जनता व पुलिस के बीच की दूरी को कम करना है।
उन्होंने कहा कि हमे किसी अपराध को रोकने के लिए आवश्यक है कि हम तत्काल पुलिस को सूचना दे या घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को दे सकते है, जिससे पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बचपन से ही अपराधिक प्रवृत्ति का नही होता है, जिस समाज, जिस वातावरण में वह रह रहा है, उसकी वैसी ही प्रवृत्ति बन जाती है अतः आवश्यकता है कि हम अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे उनका नैतिक और चारित्रिक विकास हो सके ताकि वह एक बेहतर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सके ।
उन्होंने ने स्थानीय नागरिकों से इस तरह की जागरूकता बैठकों में अधिक भागीदारी की अपील की, ताकि समुदाय में अपराधों की रोकथाम और समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।
कार्यक्रम में साइबर टीम द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए विविध प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। आमजन को बताया गया कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरिके सामने आ रहे हैं। खुद को साइबर ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है।
किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा ना करे।
सहायता करने के नाम पर यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर इत्यादी किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो अपनी कोई भी जानकारी ना दें। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का बेहतर उपाय है।
किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, वार्ड के पार्षद धूमा डामोर, थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक श्री आर सी भास्करे, रक्षा सखी टीम, साइबर टीम, वार्ड के आम निवासी, पत्रकार बंधु एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content