रक्षाबंधन के पावन अवसर पर केशव इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ की छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्नेहपूर्वक दौरा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री रघुवंश सिंह को राखी बांधकर रक्षा-सूत्र का पावन कार्य संपन्न किया।
राखी बांधते हुए छात्राओं ने पुलिस विभाग द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें समाज के रक्षक के रूप में सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर एवं रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, स्टेनो श्री रामराज परमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बच्चो द्वारा राखी बांधी गई ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच मजबूत संबंध स्थापित करते हैं तथा आने वाली पीढ़ी को देशसेवा की प्रेरणा देते हैं।