“रक्षा सखी” टीम द्वारा शालाओं में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को “रक्षा सखी” टीम द्वारा ग्राम हीरापुर, प्रतापपुरा एवं अंतरवेलिया स्थित शासकीय एवं निजी शालाओं में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यक्तिगत सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी तथा राष्ट्रभक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की आवश्यकता एवं इसका महत्व, मोबाइल फोन के दुरुपयोग से होने वाले अपराधों की जानकारी, नशा करने के दुष्परिणाम एवं उससे बचने के उपाय, गुड टच और बैड टच की समझ तथा आत्मसुरक्षा के उपाय, आपात स्थिति में 100 डायल की उपयोगिता, कम से कम कक्षा 12वीं तक शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरणा, अनजान व्यक्तियों पर अत्यधिक भरोसा न करने की चेतावनी, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह एवं जल जनित दुर्घटनाओं से बचाव, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व, उसका सम्मान एवं स्वच्छता बनाए रखने की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में कुल 719 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिनमें लगभग 414 छात्र एवं 305 छात्राएं शामिल थीं।
यह जागरूकता अभियान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, जिससे उनमें आत्मविश्वास, सतर्कता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूती मिली।