“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग” अभियान के अंतर्गत राजवाड़ा चौक पर पुलिस बैंड एवं देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार, स्वतंत्रता का महत्व समझाना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इसी क्रम में आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर पुलिस विभाग द्वारा पुलिस बैंड एवं देशभक्ति गीतों की भावनात्मक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी गईं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित नागरिकों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया और अभियान की भावना को प्रभावी रूप से जनमानस तक पहुँचाया।

इस कार्यक्रम में झाबुआ पुलिस बैंड की भूमिका सराहनीय रही, जिसने “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के संदेश को संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, श्री गिरिश जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content