प्रेस नोट
17.10.2025
झाबुआ पुलिस ने पटाखा दुकानों व ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

दीपावली पर्व के अवसर पर आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इस उद्देश्य से झाबुआ पुलिस द्वारा पटाखा दुकानों एवं यातायात व्यवस्था का लिया गया जायजा।
जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एसडीओपी तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पटाखा विक्रेताओं की सघन जांच की गई। इस दौरान दुकानों के लाइसेंस, विस्फोटक सामग्री के भंडारण की व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु बाजार क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों, तथा व्यस्त इलाकों में ठेला चालकों, दुकानदारों एवं नागरिकों को सड़क पर अव्यवस्था न फैलाने की समझाइश दी गई है। पुलिस बल द्वारा इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी भी रखी जा रही है ताकि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात समस्या उत्पन्न न हो।
झाबुआ पुलिस आमजन से अपील करती है कि सभी नागरिक दीपावली पर्व को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएं तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा हेतु सतर्क एवं तत्पर है।

keyboard_arrow_up
Skip to content