
पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में पुलिस लाईन झाबुआ स्थित परेड ग्राउंड में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह द्वारा ली गई। तत्पश्चात दिनांक 01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के मध्य देशभर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त 191 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों का वाचन किया गया, जिनमें मध्यप्रदेश राज्य के 11 वीर पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
सभी उपस्थितजनों द्वारा पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्पमालाएं अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को शहीद दिवस के महत्व, पुलिस बल की भूमिका एवं उनके बलिदान के प्रति जागरूक किया गया, जिससे उनमें देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की भावना का संचार हो।





