
गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कोम्बिंग गश्त की कार्यवाही।
26.10.2025
जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण एवं शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में गत रात्रि संपूर्ण जिले में कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली।
अभियान में 03 राजपत्रित अधिकारी एवं 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 16 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थायी वारंटियों, 03 इनामी बदमाश (दो ₹5000 एवं एक ₹500 इनाम वाले) तथा 07 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 10 संपत्ति संबंधी, 86 गुंडा चेक तथा 99 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई।
स्थायी वारंटी:
1. शिवा पिता शैतान मखोडिया, निवासी मोखड़ा (इनामी ₹5,000)
2. नारसिंह उर्फ नरसिंह पिता मोहन कटारा, उम्र 35 वर्ष, निवासी बेड्डा (इनामी ₹5,000)
3. राजू पिता अमरिया वसुनिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी पाडलवा (इनामी ₹500)
4. किशन पिता जानिया, निवासी कालापीपल





