
झाबुआ जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में झाबुआ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक सराहनीय पहल की गई। इस अभियान के अंतर्गत हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले नागरिकों को पुलिस टीम द्वारा फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को हेलमेट के महत्व और उसके उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट जीवन रक्षक कवच के समान है, जो सड़क दुर्घटना के समय सिर की गंभीर चोटों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को चेतावनी देते हुए भविष्य में नियमों का पालन करने की सलाह दी। लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं हेलमेट पहनें और अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, जनसुरक्षा सुनिश्चित करना और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।





