
प्रेस नोट
जिला झाबुआ | दिनांक: 03 दिसम्बर 2025
ऑपरेशन मुस्कान माह भर में झाबुआ पुलिस की बड़ी सफलता – 38 गुमशुदा नाबालिग बालिकाएँ दस्तयाब।
नाबालिग बच्चों की सुरक्षा एवं गुमशुदगी की रोकथाम हेतु जिला झाबुआ पुलिस द्वारा माह नवबंर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया ऑपरेशन मुस्कान के तहत आमजनों को जागरूक करने हेतु मुस्कान अभियान के तहत झाबुआ पुलिस द्वारा 232 कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 31513 आमजन, महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया। जिसके परिणामस्वरूप मुस्कान अभियान के तहत कुल 38 बालक/बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया। इसी तारतम्य में वर्ष 2025 में कुल 214 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया।जिसमें राणापुर पुलिस द्वारा वर्ष 2017 से लापता बालिका को गोधरा गुजरात से दस्तयाब कर माता-पिता के सुपुर्द किया।
गुमशुदा बालक-बालिका की पतारसी हेतु थाना मेघनगर द्वारा ग्राम पिपलखुंटा की नाबालिक अपहता को अहमदाबाद गांधीनगर एवं पेटलावद पुलिस द्वारा ग्राम कालीघाटी की नाबालिक अपहता को सूरत गुजरात से सकुशल दस्तयाब कर माता-पिता के सुपुर्द किया जाकर सराहनीय कार्य किया।





