झाबुआ पुलिस
प्रेस नोट
दिनांक : 03.12.2025
अवैध शराब के विरुद्ध झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार”
शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी, लगभग पौने दो करोड़ का मशरूका जप्त
दिनांक 02 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टाटा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक MP09HG3449 इंदौर से गुजरात की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा इंदौर–अहमदाबाद हाईवे (NH-47) फुलमाल फाटा पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।
           ट्रक की तलाशी में ऊपर से भुसा की बोरियों की आड़ में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की पेटियां मिलीं। जांच में लंदन प्राइड प्रीमियम व्हिस्की 130 पेटी, माउंट 6000 बीयर 150 पेटी तथा रॉयल सिलेक्ट डीलक्स व्हिस्की 500 पेटी कुल 7470 बल्क लीटर अवैध शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,02,05,000/- है। साथ ही भुसा, तिरपाल, रस्सी, मोबाइल तथा ट्रक सहित कुल ₹1,63,35,000/- का मशरूका जब्त किया गया।
          आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 930/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इस उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे, सउनि ज्ञान बहादुर, सउनि प्रवीण पाल, आर. गणेश, आर. खुर्बान, आर. सुरेश बघेल का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
पिछले 3 माह में अवैध शराब के 160 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

 

 

 

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content