
कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग 14 वर्षीय बालक को मात्र 6 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब किया गया।
कल दोपहर लगभग 4 बजे बालक के परिजनों द्वारा उसके गुम होने की रिपोर्ट थाना कोतवाली झाबुआ में दर्ज कराई गई थी। प्रकरण को अपराध क्रमांक 943/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. में लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया, तकनीकी विश्लेषण किया तथा सीमावर्ती क्षेत्रों की सर्चिंग की गई।
पुलिस टीम की सतर्कता, सक्रियता और त्वरित समन्वय के परिणामस्वरूप नाबालिग बालक को गुजरात राज्य से सुरक्षित दस्तयाब कर बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालक के मिलने से परिवार में अब खुशी का माहौल है।





