
पुलिस थाना थांदला की त्वरित कार्यवाही से दो गुमशुदा बच्चे सकुशल बरामद
दिनांक 12.12.2025 को दोपहर 3-4 बजे के बीच नवापारा कस्बा, थांदला निवासी रौनक (5 वर्ष) और विष्णु (4 वर्ष) घर से लापता हो गए थे। उस समय उनके माता-पिता काम पर गए हुए थे।
सूचना मिलते ही थाना थांदला की टीम ने तत्काल सर्चिंग शुरू की और सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, उसी रात धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित समन्वय के कारण, आज सुबह करीब 8:30 बजे दोनों बच्चों को मछली माता रोड पर सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चों के मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है।





