सामाजिक दायित्व के मार्गदर्शन हेतु “रक्षा सखी”
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ स्थित सामुदायिक भवन में जिले की समस्त महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की मिटिंग ली गई। उनके नौकरी मे आने के बाद उनके समाज, परिवार, रिश्तेदारों के उनके प्रति क्या प्रतिक्रिया रहती है, उसके बारे मे जानकारी ली व महिला कर्मचारियों के अनुभव सुने।
झाबुआ जिले में यह देखने में आया की जिले में कम उम्र की बालिकाएं अपने माता-पिता की बिना अनुमती के घर से पलायन कर जाती है। जिससे उनके परिवार में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि वे बालिकाएं अपनी शिक्षा को अच्छे से गृहण करें व अपने केरियर में शासकीय व अन्य नौकरियों में जाने के प्रयास करे तो उनकी जीनव शैली में काफी बेहतर परिणाम सामने आयेगें।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले की समस्त महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को बताया कि अपने थाना क्षेत्र की आमजनता के बीच जाकर सायबर क्राइम के बचने की जानकारी दे, बालिकाओं को अच्छी शिक्षा के लिये प्रेरित करे, उन्हें बताये कि परिवार उनके लिये ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं उनकी मजबूती व भविष्य का आधार स्तंभ है। जिससे बालिकाओं का जीवन अधिक सुदृढ़ बने व अपने परिवार को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबुत करने में उनकी मदद करे।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि माननीय सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान एवं माननीय मंत्री महोदया निर्मला भूरिया, माननीय मंत्री श्री विजय शाह जी द्वारा भी उपरोक्त सामाजिक उत्थान में सभी अन्य विभागों को भी सहभागिता हेतु एवं शासन की ओर से भी पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया।