उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) इंदौर द्वारा कंट्रोल रूम झाबुआ पर क्राईम मीटिंग ली गई एवं थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 26.09.2024 को कंट्रोल रूम झाबुआ में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) इंदौर श्री निमिष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई। उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी SDOP एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। साथ ही उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा नये कानून के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। जिले में लंबित समंस/वारंटों एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई। साथ ही गुम नाबालिकों की पतारसी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये।
उक्त क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
keyboard_arrow_up
Skip to content