प्रेस नोट
05.02.2025
जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में तैनात ड्रोन द्वारा की जा रही कार्यवाही का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया।
दिनांक 04.02.2025 की देर रात पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की निगरानी में तैनात ड्रोन का निरीक्षण किया साथ ही ड्रोन के थर्मल कैमरे से रात के समय ली गई फुटेज की भी जांच की।
पिछले कुछ समय से जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी, इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय की पहल पर झाबुआ पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु ड्रोन तैनात किया गया है।जिसका माननीय महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भुरिया जी द्वारा विगत दिनों इसका शुभारंभ किया गया था
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भारत सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, हमारे जिले के थांदला क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिससे 8 लेन से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए नाइट पेट्रोलिंग के लिए NHAI के सहयोग से ये थर्मल कैमरे से लैस ड्रोन तैनात किया गया था।
ड्रोन द्वारा ऊंचाई पर रहकर बहुत बारीकी से जमीन पर उपस्थित संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु को डिटेक्ट किया जा सकता है, जिससे पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल रही है और पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी भी दर्ज हुई है।
निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल,एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा,थाना प्रभारी थांदला श्री बृजेश कुमार मालवीय उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content