आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में पुलिस लाइन झाबुआ स्थित परेड ग्राउंड में बलवा परेड की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आगामी त्योहारों एवं संभावित कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों के मद्देनजर इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखना था।
ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का संचालन कर विभिन्न टीमों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते हुए बलवा नियंत्रण की रणनीतियों एवं उपकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे राइट ड्रिल की समस्त सामग्री के साथ सदैव तैयार रहें एवं किसी भी आपात स्थिति में अनुशासन और समन्वय के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय सहित समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।