झाबुआ: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में नशामुक्ति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।
आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को
बस स्टैंड झाबुआ पर एक विशेष नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों का शरीर पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया गया साथ ही आमजन से अपील की वह नशे से दूर रहे।
इस अवसर पर एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षा सखी टीम भी उपस्थित रहे।
साथ ही थाना रायपुरिया क्षेत्र स्थित गल मैदान, बस स्टैंड रायपुरिया एवं आस-पास के क्षेत्रों में रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, बैनर, पंपलेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश प्रसारित किए गए। इसके अतिरिक्त, उपस्थित नागरिकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नशा न करने की शपथ भी ली गई। यह दृश्य लोगों में जागरूकता और एकजुटता का प्रतीक बना।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं तथा युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज हित में एक आवश्यक कदम बताया।
झाबुआ पुलिस का यह प्रयास समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है, जो आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content