
पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) जोन का दो दिवसीय झाबुआ दौरा — वार्षिक निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक संपन्न
आज दिनांक 24.10.2025 को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) जोन, इंदौर – श्री अनुराग के दो दिवसीय झाबुआ दौरे के तहत पुलिस लाईन झाबुआ स्थित परेड ग्राउंड पर परेड का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक झाबुआ शिव दयाल सिंह की उपस्थिति में किया गया। वार्षिक निरीक्षण परेड पर जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित 200 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। सलामी पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा परेड ग्राउंड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले अधिकारियों/कर्मचारियो को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही बलवा परेड का आयोजन भी किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियो का दरबार भी पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में लिया, एवं अधिकारी/कर्मचारियो की समस्यायें सुनी, जिनका त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बंधित को आदेशित किया। रक्षित केंद्र झाबुआ की स्टोर शाखा, आर्मोरी शाखा, वाहन शाखा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण पश्चात कंट्रोल रूम झाबुआ पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने वार्षिक समीक्षा बैठक ली उक्त बैठक में लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से समस्त एसडीओपी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। जिले में लंबित समंस/वारंटों एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायतों, एनसीआरपी पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सतर्कता, प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करे।





