चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश — तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹3 लाख का मशरूका बरामद

26.10.2025

प्रकरण क्रमांक 1:
दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 13.00 बजे ग्राम लम्बेला, रेतालुंजा फाटा, कुन्दनपुर–पिटोल रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक वृद्ध दंपत्ति की मोटरसायकल को रोककर महिला के गले से सोने की चेन एवं कान के टॉप्स छीन लिए गए थे। इस संबंध में थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 361/2025, धारा 304(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

प्रकरण क्रमांक 2:
दिनांक 04.10.2025 को फरियादिया घर से खेत की ओर जा रही थीं, तभी झाबुआ की ओर से काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और गले से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भाग गये। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 750/2025 दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ शिव दयाल सिंह द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित की गई। टीमों ने क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसायकल एवं छीना गया सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अल्केश पिता चेनिया भाई गणावा, निवासी वरमखेड़ा, उम्र 23 वर्ष
2. पंकज पिता मंगला भाई डामोर, निवासी ग्राम पानदेडी, उम्र 25 वर्ष
3. रिकेश पिता बसुभाई मोहनिया, निवासी ग्राम वरमखेड़ा, उम्र 27 वर्ष
जप्त मशरूका
विवरण अनुमानित कीमत
सोने की चेन व कान के टॉप्स ₹2,50,000/-
मोबाइल फोन (वनप्लस कंपनी) ₹40,000/-
पिस्टल (एयर गन)

कुल जप्त मशरूका लगभग ₹3,00,000/- एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल
इस कार्य में निरीक्षक श्री दिनेश रावत (थाना प्रभारी रानापुर झाबुआ), उप निरीक्षक श्री बृजेंद्र छाबरिया (चौकी प्रभारी कुन्दनपुर), सउनि कडबसिंह मेड़ा, प्रआर 62 रतनसिंह मोर्य, प्रआऱ 244 राजेन्द्र निनामा, आऱ 19 दिनेश निंगवाल, आऱ 446 सुनील डावर, आर 163 विवेक कुमार, आर 181 अर्जुन चौहान तथा आर 615 एलाम डुडवे का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content