साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत झाबुआ पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत झाबुआ पुलिस टीम द्वारा शासकीय कार्यालयों जैसे शिक्षकों के प्रशिक्षण केंद्र बुनियादी स्कूल एवं उत्कृष्ट स्कूल झाबुआ, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम उमरी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट आदि से सचेत करना था।
जिसमें साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा आपातकालीन नंबर डायल 112 की जानकारी दी गई। उपस्थित युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन, फिशिंग लिंक से बचाव, एवं सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था ताकि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध का शिकार न हो।

keyboard_arrow_up
Skip to content