
झाबुआ पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता माह के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
27.10.2025
। सायबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर जागरूकता माह के अंतर्गत झाबुआ पुलिस द्वारा जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। झाबुआ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.10.2025 को शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा ग्राम पंचायतों में सायबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत पंचायत कार्यालय ग्राम झोसली थाना काकनवानी, जनपद पंचायत कार्यालय ग्राम उमरी थाना कोतवाली, माध्यमिक विद्यालय रोटला, ग्राम चोरालीपाडा तथा एपीजे अब्दुल कलाम महाविद्यालय झाबुआ में नागरिकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय तथा ऑनलाइन सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लिंक, फर्जी कॉल, OTP साझा करने, फेक वेबसाइटों से खरीदारी करने एवं सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें। साथ ही किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय सायबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in
) या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई।
विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 1000 लोगों को साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूक किया गया।
झाबुआ पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक रहें एवं अपने परिवार तथा समाज को भी सायबर अपराधों से सुरक्षित रखने हेतु सतर्कता बरतें।





