ऑपरेशन मुस्कान के तहत 9 वर्ष बाद गुम हुई बालिका सकुशल बरामद — परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

04.11.2025

नाबालिक गुमशुदा बालक-बालिकाओं की पतारसी हेतु पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना राणापुर क्षेत्र के एक 9 वर्ष पुराने प्रकरण (वर्ष 2017) में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। झाबुआ पुलिस ने वर्ष 2017 में राणापुर बस स्टैंड से गुम हुई नाबालिक बालिका को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गुजरात के गोधरा से सकुशल दस्तयाब किया है।
बालिका की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी। उक्त बालिका की दस्तयाबी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण रेंज) द्वारा ₹20,000 के इनाम की घोषणा की गई थी।
बालिका के 9 वर्षों बाद सकुशल मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजनों ने पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए बालिका की सुरक्षित वापसी हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया।
प्रकरण की विवेचना अनुविभागीय अधिकार झाबुआ रूपरेखा यादव द्वारा की जा रही है। प्रकरण में उनि विपिन वर्मा, आर. राहुल वरवरनिया, म.आ. संगीता तथा साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिनके समन्वित प्रयासों से यह सफलता संभव हो सकी।

keyboard_arrow_up
Skip to content