\

“मुस्कान” विशेष अभियान के तहत झाबुआ पुलिस द्वारा बच्चों को विभिन्न विषयों पर किया गया जागरूक

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में प्रदेशव्यापी “मुस्कान विशेष अभियान” दिनांक 01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी के साथ-साथ शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बढ़ते अपराधों में कमी लाना है।

इसी क्रम में झाबुआ पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों/ महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में पुलिस टीमों द्वारा विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर महिला संबंधी अपराधों, “गुड टच – बैड टच”, बाल अधिकार, सुरक्षा के उपाय, तथा महिला एवं बच्चें से संबंधित सायबर क्राइम से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई तथा उनसे संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही, महिला एवं बच्चों को मदद हेतु उपलब्ध महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई —

महिला हेल्पलाइन : 1091

बाल हेल्पलाइन (चाइल्ड हेल्पलाइन) : 1098

साइबर क्राइम हेल्पलाइन : 1930

“मुस्कान” विशेष अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संपूर्ण माहभर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को सुरक्षित, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content