
मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं जागरूकता की दी गई जानकारी।
13.11.2025
झाबुआ जिले में मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति विषयों पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में SDOP झाबुआ, पेटलावद व रक्षा सखी टीम ने माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर रामा में छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही साइबर सेल झाबुआ द्वारा आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव, डिजिटल सुरक्षा के उपायों एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।
समस्त थानों की टीम व्दारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, कानूनी अधिकार एवं गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा (हेल्पलाइन 1930), महिला हेल्पलाइन (1090), चाइल्डलाइन (1098), नशामुक्ति एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक किया गया।





