
5000 रुपए का इनामी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में थाना पेटलावद पुलिस टीम की बड़ी सफलता।
झाबुआ पुलिस द्वारा निरंतर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है इसी क्रम में थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय पेटलावद के प्रकरण क्रमांक 67/2020, धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा 5000 रुपए का इनामी स्थाई वारंटी बदिया पिता मकना बारिया, निवासी मुण्डत, थाना कल्याणपुरा, को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया सहित कार्यवाहक प्रधान आरक्षक पप्पुसिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक अरविन्द बारिया, आरक्षक मुकेश, हालुसिंह, रवि, मुकेश तथा राहुल की सराहनीय भूमिका रही।





