नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया
ग्राम कसारबड़ी, झकनावदा, पेटलावद एवं सारंगी में उपस्थित 300 से अधिक आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं नशे से दूरी बनाये रखने की समझाइश दी गई। बताया गया कि नशे का सेवन करने से आपको व आपके परिवार को अनैक समस्याओं से जूझना पड़ता है।
नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा मनुष्य के शरीर के साथ मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाता है। शुरूआत में आमजन इसका प्रयोग शौक के कारण करते हैं। लेकिन, बाद में इसकी लत लग जाती है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन उन्हें काफी सहयोग कर रहा है। यदि सब मिलजुल कर इस समस्या के लड़ेंगे तो नशे से मुक्ति मिल सकती है। तनाव व नशे का आपस में गहरा संबंध होता है यदि किसी समस्या के समाधान के लिए लोग नशे का सहारा लेते हैं तो वह गलत है।
नशा मुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 27.10.2022 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 प्रकरण बनाए जाकर 165.46 लीटर कुल कीमती 40,035 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया।
—00—