अति. पुलिस महानिदेशक (शिकायत) महोदय श्री डी सी सागर(IPS) द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में सीएम हेल्पलाइन लम्बित शिकायतों की समीक्षा की गई एवं लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(शिकायत) महोदय श्री डीसी सागर (IPS), पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सीएम हेल्प लाइन की लम्बित शिकायतों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही सी.एम. हेल्पलाईन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों/आवेदन पत्र/सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु कार्ययोजना के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।
मीटिंग के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) महोदय श्री निमिष अग्रवाल(IPS), पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल(IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है उनपर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल हेतु यथोचित प्रयास करने हेतु बताया गया।
झाबुआ पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में 184 शिकायतों का निराकरण करने पर संतुष्टि प्रकट की तथा सभी थाना प्रभारीयों को 500-500/- रुपए के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
गुम बालक बालिकाओं के संबंध में शिकायतों पर शीघ्र उनको खोज कर लाने तथा उससे संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देश दिए गए एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराधों व शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त मीटिंग के पूर्व पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल(IPS) द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी की कंट्रोल रूम झाबुआ पर क्राइम मीटिंग भी ली गई । क्राइम मीटिंग में विशेष रुप से एनसीआरपी पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस कार्यवाही, लंबित अपराध एवं महिला संबंधी अपराध, माफियाओं पर कार्रवाई व संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content