आज दिनांक 31.01.2025 को उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री निमिष अग्रवाल (भा.पु.से) के दो दिवसीय झाबुआ दौरे के तहत पुलिस लाईन्स झाबुआ स्थित परेड ग्राउंड पर परेड का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे की उपस्थिति में किया गया।
वार्षिक निरीक्षण परेड पर जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित 250 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सलामी पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा परेड ग्राउंड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले अधिकारियों/कर्मचारियो को पुरूस्कृत किया गया।
बाद परेड पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रक्षित केंद्र झाबुआ की स्टोर शाखा, आर्मोरी शाखा, वाहन शाखा आदि का निरीक्षण भी किया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियो का दरबार भी पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में लिया, एवं अधिकारी/कर्मचारियो की समस्यायें सुनी, जिनका त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बंधित को आदेशित किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्षित केंद्र निरीक्षण के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा थाना मेघनगर का आकस्मिक निरीक्षण कर हवालात, मालखाना आदि को चेक किया साथ ही थाने के विभिन्न रजिस्टरों को मेंटेन रखने, एनसीआरपी पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।