प्रेस नोट दिनाकं 09.10.2024
————————————————— 00 —————————————————–
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्म विलोचन शुक्ल साहब द्वारा कस्बा झाबुआ मे सट्टा खेलने वालो के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे व इन्चाज अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) झाबुआ कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. आर.सी.भास्करे के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की टीम द्वारा दिनांक 09.10.2024 को मुखबीर की सुचना पर तेली वाडा झाबुआ मे सट्टा खेलने वालो के विरूध्द बडी कार्यवाही करते हुए 13 सटोरियो को पकडा व इनके कब्जे से सट्टा सामग्री व नकदी 7440 रूपये बरामद कर सात प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिये गये। इस अच्छे कार्य मे निरीक्षक थाना प्रभारी आर.सी भास्करे , आर. चन्द्रभान, आर. ईश्वर, आर. गणेश, आर, भलसिंह रावत, आऱ. मगलेश, आर(चा) सुरेन्द्र का सराहनीय सहयोग रहा।
गिरफ्तार आऱोपीः-
1.फत्तु पिता बालु डामोर निवासी कालापीपल
2. कालु पिता विरीया डामोर निवासी मोहनपुरा
3. रमेश पिता सोमला भुरिया निवासी बाटिया बयडी
4. अर्पित पिता सबेसिंह सिगाडिया निवासी दिलीप गेट
5. तानु पिता जामसिंह भुरिया निवासी कालापिपल
6. पप्पु पिता झितरा भुरिया निवासी फुलधावडी
7. महेश पिता शेतु भाबर निवासी डुमपाडा
8. कलसिंह पिता माधु देवडा निवासी ढेकल बडी
9. देवराम पिता रूपचंद राठोर निवासी तेलीवाडा
10. कम्मु पिता बाबु वाखला निवासी आमली फलिया
11. राकेश पिता केगु भाबर निवासी धन्नाड़ुगर
12 अऩु पिता नानसिंह राठोर निवासी बामनसेमलिया
13 प्रकाश पिता नवला देवडा निवासी बाडकुआ